इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कहानी 7

क्या आपको कभी अकेला महसूस होता है और डर लगता है?

क्या आपको कभी अकेला महसूस होता है और डर लगता है?

तसवीर में इस छोटे-से लड़के को देखिए। ऐसा लगता है कि वह बिलकुल अकेला है और उसे बहुत डर लग रहा है, है ना? क्या आपको भी कभी ऐसा लगा है?— कभी-कभी हम सभी को ऐसा लगता है। बाइबल में यहोवा के कुछ दोस्तों के बारे में बताया गया है, जो बहुत डर गए थे और जिन्हें लगा कि वे अकेले हैं। उनमें से एक का नाम था एलिय्याह। आइए उसके बारे में सीखें।

ईज़ेबेल एलिय्याह को मार डालना चाहती थी

बहुत साल पहले जब यीशु भी पैदा नहीं हुआ था, तब एलिय्याह इसराएल में रहता था। वहाँ के राजा का नाम अहाब और रानी का नाम ईज़ेबेल था। वे सच्चे परमेश्वर, यहोवा की उपासना नहीं करते थे। वे एक झूठे देवता की उपासना करते थे, जिसका नाम था बाल। अहाब और ईज़ेबेल की तरह, इसराएल के ज़्यादातर लोग भी बाल की उपासना करने लगे। रानी ईज़ेबेल बहुत गंदी थी। वह यहोवा की उपासना करनेवाले सभी लोगों को जान से मार डालना चाहती थी, एलिय्याह को भी! जब एलिय्याह को यह बात पता चली, तो जानते हैं उसने क्या किया?—

एलिय्याह वहाँ से भाग गया! वह दूर वीरान जगह पर जाकर एक गुफा में छिप गया। आपको क्या लगता है, एलिय्याह क्यों गुफा में जाकर छिप गया?— क्योंकि वह डर गया था। लेकिन एलिय्याह को डरने की ज़रूरत नहीं थी। क्यों? क्योंकि उसे पता था कि यहोवा उसकी मदद कर सकता है। यहोवा ने पहले भी एलिय्याह को दिखाया था कि वह बहुत ताकतवर है। एक बार यहोवा ने एलिय्याह की प्रार्थना का जवाब देने के लिए स्वर्ग से आग भेजी थी। तो फिर यहोवा इस बार भी एलिय्याह की मदद ज़रूर कर सकता था!

यहोवा ने एलिय्याह की मदद कैसे की?

जब एलिय्याह गुफा में छिपा हुआ था, तब यहोवा ने उससे पूछा: ‘तुम यहाँ क्या कर रहे हो?’ एलिय्याह ने कहा: ‘सिर्फ मैं ही अकेला बचा हूँ, जो अब तक आपकी उपासना कर रहा हूँ। और मुझे डर लग रहा है कि वे मुझे भी मार डालेंगे।’ एलिय्याह को लगा कि यहोवा की उपासना करनेवाले बाकी सभी लोगों को मार दिया गया है। लेकिन यहोवा ने एलिय्याह से कहा: ‘नहीं, यह सच नहीं है। और भी 7,000 लोग हैं, जो अब भी मेरी उपासना कर रहे हैं। डरो मत। तुम्हें मेरे लिए और भी बहुत काम करना है!’ आपको क्या लगता है, क्या एलिय्याह को यह सुनकर खुशी नहीं हुई होगी?—

एलिय्याह की इस कहानी से आप क्या सीख सकते हैं?— आपको बिलकुल भी डरने की ज़रूरत नहीं है। और आपको कभी ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि आप अकेले हैं। आपके ऐसे बहुत-से दोस्त हैं, जो यहोवा से प्यार करते हैं और आपसे भी प्यार करते हैं। इतना ही नहीं, यहोवा बहुत ताकतवर है और वह हमेशा आपकी मदद करेगा! क्या आप यह जानकर खुश नहीं हैं कि यहोवा हमेशा आपके साथ है?—

अपनी बाइबल में पढ़िए