यहोवा के साक्षी दुनिया के कोने-कोने में हैं

फ्रांस

  • फ्राँस के पेरिस शहर में सैन नदी के किनारे साक्षी बाइबल संदेश सुनाते हुए

खास आँकड़े—फ्रांस

  • जनसंख्या—6,81,28,000
  • प्रचारक—1,39,932
  • मंडलियाँ—1,461
  • हर यहोवा के साक्षी को कितने लोगों को प्रचार करना है—491

प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण

“यहोवा आपको सच्चाई सिखाने के लिए फ्राँस ले आया है”

सन्‌ 1919 में, फ्राँस और पोलैंड की सरकार ने एक समझौते पर दस्तखत किए जिसके उम्मीदों से कहीं बढ़कर अच्छे नतीजे निकले।

प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण

‘दुनिया की किसी भी चीज़ को अपने आड़े मत आने दीजिए!’

1930 के दशक में फ्राँस में पूरे-समय के सेवकों ने धीरज धरने और जोश दिखाने में जो मिसाल कायम की वह आनेवाले मसीहियों के लिए मानो एक विरासत थी।

इसे भी देखें