नाटक की एक झलक: योशियाह की कहानी—यहोवा से प्यार करो और बुराई से नफरत!
एक जवान राजा की कहानी जिसकी परवरिश एक ऐसे देश में हुई है, जहाँ लोगों ने यहोवा को ठुकरा दिया है। अब फैसला उसके हाथ में है कि वह झूठी उपासना को जारी रखेगा या सही तरीके से यहोवा की उपासना करने में लोगों की मदद करेगा।