14-20 नवंबर
सभोपदेशक 1-6
गीत 10 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“मेहनत के सब कामों से खुशी पाइए”: (10 मि.)
[सभोपदेशक की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
सभ 3:12, 13—अपने काम से खुशी पाना परमेश्वर की तरफ से एक आशीष है (प्र15 2/1 पेज 4-6, अँग्रेज़ी)
सभ 4:6—अपनी नौकरी और बाकी ज़िम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाइए (प्र15 2/1 पेज 6 पै 3-5, अँग्रेज़ी)
ढूँढ़े अनमोल रत्न: (8 मि.)
सभ 2:10, 11—सुलैमान को धन-दौलत के बारे में क्या एहसास हुआ? (प्र08 4/15 पेज 22 पै 9-10)
सभ 3:16, 17—दुनिया में हो रहे अन्याय के बारे में हमारी क्या सोच होनी चाहिए? (प्र06 11/1 पेज 9 पै 8)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) सभ 1:1-18
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-37—JW.ORG संपर्क कार्ड दीजिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-37 ट्रैक्ट देने के बाद दोबारा मिलने पर—फोन या टैबलेट से आयतें पढ़िए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) बाइबल सिखाती है पेज 22-23 पै 11-12—व्यक्ति को सभाओं के लिए बुलाइए।
जीएँ मसीहियों की तरह
“बाइबल हमें क्या सिखाती है? किताब से अध्ययन कैसे कराएँ”: (15 मि.) इस लेख पर चर्चा करने के बाद एक वीडियो दिखाइए, जिसमें सिखाती है किताब के पेज 115 पर दी चौथी बात पर अध्ययन किया जा रहा है। फिर उस पर चर्चा कीजिए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 10 पै 18-21 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 48 और प्रार्थना