इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)

सवाल 8

क्या इंसान के दुखों के लिए परमेश्‍वर कसूरवार है?

“ऐसा हो ही नहीं सकता कि सच्चा परमेश्‍वर दुष्ट काम करे, यह मुमकिन नहीं कि सर्वशक्‍तिमान बुरे काम करे।”

अय्यूब 34:10

“जब किसी की परीक्षा हो रही हो तो वह यह न कहे, ‘परमेश्‍वर मेरी परीक्षा ले रहा है।’ क्योंकि न तो बुरी बातों से परमेश्‍वर की परीक्षा ली जा सकती है, न ही वह खुद बुरी बातों से किसी की परीक्षा लेता है।”

याकूब 1:13

“तुम अपनी सारी चिंताओं का बोझ उसी पर डाल दो क्योंकि उसे तुम्हारी परवाह है।”

1 पतरस 5:7

“यहोवा अपना वादा पूरा करने में देरी नहीं कर रहा, जैसा कुछ लोग समझते हैं मगर वह तुम्हारे साथ सब्र से पेश आ रहा है, क्योंकि वह नहीं चाहता कि कोई भी नाश हो बल्कि यह कि सबको पश्‍चाताप करने का मौका मिले।”

2 पतरस 3:9