पवित्र शास्त्र सँवारे ज़िंदगी
मकसद भरा जीवन
एक नयी ज़िंदगी की शुरूआत
देखिए कि एक आदमी को कैसे बाइबल से मदद मिली, जो बचपन से निराशा की भावनाओं से जूझ रहा था।
यहोवा की मदद से हम टूटा रिश्ता दोबारा जोड़ पाए
बाइबल में दिए सिद्धांतों को मानने से, आप शादीशुदा ज़िंदगी में उठनेवाली समस्याओं को सुलझा सकते हैं।
राज-घर में वह मुलाकात हम कभी नहीं भूलेंगे
स्टीव को आज तक याद है कि जब वह पहली बार राज-घर में यहोवा के साक्षियों की एक सभा में गया, तो वहाँ सबने कैसे उसका स्वागत किया था।
क्या प्यार नफरत पर जीत हासिल कर सकता है??
भेदभाव को जड़ से निकालना बहुत मुश्किल होता है। जानिए कि एक यहूदी और फलस्तीनी आदमी ने अपने मन से भेदभाव कैसे निकाला।
बाइबल में मेरे सभी सवालों के जवाब मिले
अर्नस्ट लोदी को ज़िंदगी से जुड़े ज़रूरी सवालों के जवाब मिले। बाइबल से उन्हें एक पक्की आशा भी मिली।
मुश्किलों में भी उम्मीद मत छोड़िए
डौरिस सोचती थी कि परमेश्वर ने दुख-तकलीफें क्यों रहने दी हैं। उसे इसका जवाब ऐसी जगह मिला जिसकी उसने उम्मीद ही नहीं की थी।
मैं मरना नहीं चाहती थी!
एक बार ईवॉन क्वॉरी ने खुद से पूछा, ‘मुझे क्यों बनाया गया है?’ इस सवाल के जवाब से उसकी ज़िंदगी बदल गयी।
यहोवा ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है
क्रिस्टल का बचपन में यौन-शोषण हुआ था। बाइबल की किन सच्चाइयों ने उसकी मदद की ताकि वह परमेश्वर के साथ दोस्ती कर सके और उसे ज़िंदगी में एक मकसद मिले?
अब मुझे खुद पर शर्म नहीं आती!
इज़रेल मार्टीनस पहले खुद को बहुत कमतर समझता था। जानिए कि वह कैसे इस भावना से लड़ पाया और अपना आत्म-सम्मान बढ़ा पाया।
जेसन सेनाओनान: यहोवा ने मेरी सुनी
जेसन सुन नहीं सकता, फिर भी वह परमेश्वर के साथ एक गहरा रिश्ता जोड़ पाया।
मैंने और मेरे पिता ने सुलह कर ली
जानिए कि रैने को किस वजह से शराब और ड्रग्स की लत लगी और कैसे वह इस लत से छुटकारा पा सका।
अब मैं दूसरों की मदद कर सकता हूँ
हूल्यो कॉर्यो के साथ एक हादसा हुआ इसके बाद उसे लगा कि भगवान को किसी की परवाह नहीं। निर्गमन 3:7 में लिखी बात पढ़कर उसका नज़रिया बदल गया।
मैं सिर्फ अपने लिए जीता था
एक बार क्रिसटौफ बाउर अपनी छोटी-सी नाव में अटलांटिक महासागर का सफर तय कर रहे थे। तब उन्होंने अपना ज़्यादातर समय बाइबल पढ़ने में लगाया। इससे उन्होंने क्या सीखा?
मैं अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहती थी
रफीका अन्याय से लड़ने के लिए एक क्रांतिकारी गुट के साथ जुड़ गयी थी। लेकिन फिर उसने जाना कि बाइबल वादा करती है कि परमेश्वर के राज में हमें न्याय मिलेगा और हम शांति से रह पाएँगे।
अब मुझे नहीं लगता कि मुझे ही दुनिया बदलनी है
बाइबल पढ़ने से एक सामाजिक कार्यकर्ता समझ गया कि कौन इस दुनिया की समस्याएँ ठीक कर सकता है। जानिए कैसे।
मेरा तो मानना था कि ईश्वर है ही नहीं
एक जवान, जिसकी ज़िंदगी नास्तिकवाद और साम्यवाद पर टिकी थी, कैसे पवित्र शास्त्र बाइबल की शिक्षाएँ मानने लगा?
नयी सोच
कातरी को आखिरकार प्यार करनेवाला एक परिवार मिल गया।
यहोवा उन लोगों को कैसे अपनी तरफ खींचता है, जो नेक दिल हैं और सच्चाई ढूँढ़ रहे हैं?
“सच तो यह है कि मेरे मन में बहुत सवाल थे”
मारियो पहले चर्च का एक पास्टर था। उसे कैसे यकीन हुआ कि यहोवा के साक्षी बाइबल के बारे में जो सिखाते हैं, वह सच है?
बाइबल में दी सच्चाई से मुझे अपने सवालों के जवाब मिले
माइली गूएनडल के पिता की मौत के बाद परमेश्वर पर से उसका विश्वास उठ गया। उसे सच्चा विश्वास और मन की शांति कैसे मिली?
उन्होंने हर सवाल का जवाब बाइबल से दिया!
ईसोलीनॉ लॉमेलो एक कैथोलिक नन थी, फिर एक जोशीली कम्यूनिस्ट बनी मगर दोनों जगह उसे निराशा हाथ लगी। बाद में वह यहोवा के साक्षियों से मिली जिन्होंने बाइबल से उसे ज़िंदगी में एक मकसद पाने में मदद दी।
उन्हें “बेशकीमती मोती” मिल गया
मैरी और बियौर्न को अलग-अलग तरीकों से सच्चाई मिली। इससे उनकी ज़िंदगी कैसे बदल गयी?
धर्म पर से मेरा विश्वास उठ गया
टॉम ईश्वर पर विश्वास तो करना चाहता था मगर धर्मों पर से और उनके खोखले रीति-रिवाज़ों से उसका विश्वास उठ गया। जानिए जब उसने बाइबल का अध्ययन किया तो कैसे उसे एक आशा मिली।
‘वे चाहते थे मैं खुद देखूँ कि सच्चाई क्या है’
लूईस आलीफॉनसो एक मॉरमोन मिशनरी बनना चाहता था। बाइबल के बारे में सीखने से उसकी ज़िंदगी और उसका लक्ष्य कैसे बदल गया?
ड्रग्स और शराब
“मैंने मार-पीट करना छोड़ दिया”
अपनी नौकरी के पहले दिन माइकल किंज़ला से किसी ने पूछा, “क्या आपको लगता है कि ईश्वर की वजह से दुनिया में दुख-तकलीफें हैं?” इस सवाल ने उसकी ज़िंदगी बदल दी।
मेरी ज़िंदगी बद-से-बदतर हो गयी थी
अपने घर की हालत सुधारने के लिए सोलोमोने अमरीका जा बसा। मगर वहाँ उसे ड्रग्स की लत लग गयी और जेल हो गयी। जानिए कि उसने कैसे अपनी ज़िंदगी को सुधारा।
सड़क ही मेरा घर था
मार-धाड़, ड्रग्स और शराब की गंदी दुनिया में रहकर ऐन्टोन्यो को लगा कि उसके ज़िंदगी का कोई मकसद नहीं है। उसकी यह सोच किस तरह बदल गयी?
मैंने औरतों की और खुद की इज़्ज़त करनी सीखी
जोसफ एरेनबोगन ने पवित्र शास्त्र से कुछ ऐसा सीखा, जिससे उसकी पूरी ज़िंदगी ही बदल गयी।
“मैं गंभीरता से सोचने लगा कि आखिर मेरी ज़िंदगी का मकसद क्या है”
देखिए कि किस तरह बाइबल के सिद्धांतों ने एक आदमी की बुरी आदतें और सोच बदलने में मदद की ताकि वह परमेश्वर को खुश कर सके
मैं अपनी ज़िंदगी से तंग आ गया था
डीमीट्री कोरशुनौफ शराबी था मगर फिर उसने हर दिन बाइबल पढ़ना शुरू किया। किस बात ने उसे उभारा कि वह ज़िंदगी में बड़े-बड़े बदलाव कर सके और सच्ची खुशी पा सके?
“आखिरकार मुझे सच्ची आज़ादी मिल गयी!”
जानिए कि बाइबल की मदद से कैसे एक जवान आदमी ने तंबाकू लेना, ड्रग्स लेना और शराब पीना छोड़ दिया।
जुर्म और हिंसा
“मैं अपनी ही कब्र खोद रहा था”
किस बात ने एल सल्वाडोर के रहनेवाले एक गुंडे को बदलाव करने के लिए उभारा?
मेरा गुस्सा ज्वालामुखी की तरह था
किसी गिरोह में रह चुके एक आदमी का मानना है कि आज उसका स्वभाव इस बात का सबूत है कि बाइबल में लोगों को बदलने की ताकत है। अब उसका परमेश्वर के साथ अच्छा रिश्ता है।
मैं बुराई के दलदल में धँसता जा रहा था
स्टीवन मैकडौवल जवानी में गुस्सैल स्वभाव का और हिंसक था। लेकिन जब किसी का कत्ल हुआ, जिसमें उसका हाथ नहीं था, तो उसने खुद को बदलने का फैसला किया।
मैंने जाना कि यहोवा दयालु है और माफ करनेवाला है
नॉरमंड पेल्टये के लिए लोगों को धोखा देना नशे की तरह था। लेकिन जब उसने बाइबल की एक आयत पढ़कर उसकी आँखों में आँसू आ गए।
मैं कभी-भी बिना बंदूक के कहीं नहीं जाता था
ऑनुनसीऑतो लुगॉरॉ एक नामी गिरोह का सदस्य था, एक दिन वह राज-घर गया और उसकी ज़िंदगी बदल गयी।
“बहुत-से लोग मुझसे नफरत करते थे”
जानिए कि बाइबल अध्ययन ने कैसे एक हिंसक आदमी को शांति कायम करनेवाला बनाया।
खेल, संगीत और मनोरंजन
जेसन वर्ल्ड्स: अगर आप यहोवा की टीम में हैं, तो आपकी जीत पक्की है
जितना ज़्यादा ध्यान हम यहोवा की सेवा पर लगाएँगे, उतनी ही ज़्यादा खुशी हमें मिलेगी, क्योंकि सच्ची खुशी यहोवा ही दे सकता है।
आन्द्रे निस्मैचनी: फुटबॉल मेरी ज़िंदगी थी
उसके पास पैसा और नाम था, पर फिर उसे इनसे भी अनमोल चीज़ मिली।
ऐसा लग रहा था कि मैंने सबकुछ पा लिया
स्टेफान जवानी में ही कामयाब और काफी मशहूर हो गया था, फिर भी वह खुश नहीं था और उसे अंदर से खालीपन महसूस होता था। उसे सच्ची खुशी और जीने का मकसद कैसे मिला?
मेरी ज़िंदगी का सबसे बढ़िया इनाम
टेनिस का एक पेशेवर खिलाड़ी बाइबल की खुशखबरी सुनानेवाला मसीही कैसे बना?
मैं कई बार हारकर जीता
एक आदमी ने कैसे अपनी लत पर काबू पाया और मन की शांति पायी?
“मेरा व्यवहार जंगलियों की तरह था”
संगीत जगत में कामयाबी हासिल करने के बावजूद इसॉ को ज़िंदगी में असल मकसद की तलाश थी। जानिए कि हैवी मैटल संगीत बजानेवाले ने कैसे सच्ची खुशी पायी।
ताकत यहोवा की सेवा करने से मिलती है
बाइबल की एक आयत से ही हरक्यूलिस को यकीन हो गया कि वह अपनी खूँखार शख्सियत को बदलकर नयी शख्सियत में ढल सकता है और शांत स्वभाव का और सबसे प्यार करनेवाला बन सकता है।
मैं बेसबॉल का दीवाना था!
सैमुएल हैमिल्टन को खेल बहुत पसंद था। लेकिन जब वे बाइबल पढ़ने लगे, तो उनकी ज़िंदगी बदल गयी।
फिरदौस की आशा से मेरी ज़िंदगी बदल गयी!
इवर्स वीगुलिस ने अपनी ज़िंदगी में मोटरसाइकिल रेस से रोमांच का मज़ा लेने और उससे मिलनेवाला नाम, शोहरत पाने में लगा दी। बाइबल सच्चाइयों का उसकी ज़िंदगी पर क्या असर हुआ?